ब्रह्माकुमारी अश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :
शहर में ब्रह्माकुमारी अश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा प्यार और उत्साह से मनाया गया। आरती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान का राजेश काका असीर ने झंडा फहराने वह केक काटकर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपस्थित बहन ब्रह्मकुमारी बहन संतोष ने भोलेनाथ की महिमा गीत के माध्यम से की। ब्रह्माकुमारी बहन संतोष ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि शिवजी पर फल फूल बेलपत्र चढ़ाना यादगार है अपनी बुराइयों का चढ़ावा देना। जब घोर रात्रि में परमात्मा पिता इस कलयुग में आते हैं तो सतयुग बनाने के लिए ज्ञान का प्रकाश सबको देते है।
ब्रह्माकुमारी बहन रिशु ने शिव पिता का सत्य परिचय देते हुए कहा कि सब धर्मों में श्रेष्ठ पिता शिव है जिसको भिन्न भिन्न नामो से याद किया गया। जिसका यादगार यह पर्व मनाया जाता है वह वास्तव में परमात्मा पिता के अवतरण का दिवस है। इस धरा पर आकर अपना दिव्या कर्तव्य करते है।
इस मौके पर मंडी के सूरज ठेकेदार, रिंकल बंसल शमशेर सिंह डॉक्टर नरेंद्र गौतम डॉ भीम चलानिया बलदेव सिंह अनेक महिलाओं ने भाग लिया।