डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 फरवरी :
शिव भोले प्रबन्धक कमेटी (पंजीकृत) शिव मन्दिर सैक्टर 39 – डी, चण्डीगढ़ द्वारा आज महाशिवरात्रि का पर्व सुबह प्रातः 8.00 बजे हवन यज्ञ और ध्वजारोहण कर पर्व धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर महिला कीर्तन मण्डल – सैक्टर 39- बी, सैक्टर 39- सी तथा सैक्टर 39- डी द्वारा भजन कीर्तन किया गया साथ ही भगतो को लगातार प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर खुशी तक्षम जागरण मण्डल नया गांव बिट्टू बेदी द्वारा भजन कीर्तन किया गया कीर्तन भजन उपरान्त आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान नरेश महाजन, केदार नाथ शर्मा महासचिव, आर एस रावत ,राजेश गुप्ता, रोहतास रंगा, दिनेश शर्मा ,एस के गर्ग, आर के गर्ग,केके शर्मा,सन्जय बासह,विनोद मल्हान , रामकुमार बंसल सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य और महिला कीर्तन सदस्य भी उपस्तिथित रह कर शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया