Saturday, December 21

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेतराम बिश्नोई ने 43वीं नैशनल मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए 75 वर्ष से अधिक आयु की दौड़ में 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल व 200 तथा 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता 14 से 18 फरवरी तक कोलकत्ता में आयोजित की गई। इससे पूर्व वर्ष 2021 व 2022 में भी चैन्नई व वड़ोदरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मैडल हासिल किये थे।