Thursday, January 9

सुरंग बना कर रस्ता दे तलवंडी राणा को : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा – 18 फरवरी :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ तलवंडी राणा के लोगों को रस्ता देने का काम करें । इतने दिनों से चल रहे धरने से सरकार के कान पर जू ना रेंगना इस बात को परिचायक है कि सरकार जानबूझकर लोगों को तंग करने का काम कर रही है । प्रशासन द्वारा बिना दुसरा रस्ता दिए ही वैकल्पिक मार्ग को तोड़ना कहा का औचित्य बनता है । जो प्रशासन ने रात को 01 बजे तोड़ दिया और लोगों को धरना लगाने पर मजबुर कर दिया । 

वर्मा ने कहा पुराने जमाने में जब संसाधनों की कमी थी तब फिरोज शाह तुगलक ने अपनी रानी गुजरी के लिए हिसार से हांसी तक सुरंग बना दी थी । अब तो संसाधनों की कमी नहीं है । अगर जो पहले चंडीगढ़ का रोड था उस के नीचे से सुरंग बना कर रस्ता बना दिया जाए तो ना तो कोई अतिरिक्त जगह की जरूरत होगी ना अतिरिक्त धन लगेगा और ना रास्ता लम्बा होगा । ये सब सम्भव है अगर सरकार की नियत ठीक हो तो । 

वर्मा ने कहा जब दिल्ली में मैट्रो 10/10 किलोमीटर सुरंग में चल सकती है । जब विदेशो में हवाई पट्टी के नीचे से रस्ता बन सकता है तो हिसार में हवाई पट्टी के नीचे रस्ता क्यों नहीं बन सकता ?? 

वर्मा ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है कि इतने दिनों से ये धरना रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ओर सरकार के नुमाइंदे धरनारत लोगों से पुछते है कि आप लोगों की मांग क्या है वो बताए हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।‌ सरकार के लोग ऐसी बातें करके जनता को बेबकूफ नहीं बना सकती । इतने दिनों से चल रहे धरने का अगर सरकार को पता ही नहीं है तो क्या वो‌ पुलिस व सीआइडी के लोग यूहि ही धरना स्थल के आसपास पुरा दिन घुमते रहते हैं । क्या सरकार की सीआईडी इतनी कमजोर है कि प्रदेश में जो रहा वो ही नहीं बता सकती । ये सरकार का फेलियर है । सरकार को इनकी डिमांड का पता नहीं कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती । सरकार को सब पता है कि हिसार से तलवंडी राणा की दुरी 07 किलोमीटर है उसे सरकार अपनी हठधर्मिता से 30 किलोमीटर ना करें । 

वर्मा ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री को तलवंडी राणा की रास्ते की बात का पता नहीं । इस से लगता कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ऐसे ही हिसार की जनता तो कार्गो हवाईअड्डे के नाम पर , इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर बैबकूफ बनाया था । पता सरकार को इस एयरपोर्ट बारे भी नहीं । अतः तलवंडी राणा को रास्ता देने का काम करें ।