Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

 चंडीगढ़ प्रॉपर्टी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से कमल गुप्ता को एक बार फिर एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया व सभी ने एकमत से संकट की घड़ी में प्रशासन के आश्वासनों के मद्देनजर कुछ और दिन शांति रखने का फैसला किया है , अन्यथा प्रशासन की एकतरफा  एसओपी के विरोध में एसोसिएशन  के जनरल सेक्रेटरी व पूर्व नेशनल हॉकी प्लेयर जितेंद्र सिंह के  भूख हड़ताल पर बैठने के फैसले पर सहमति बरकरार रहेगी।

 गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हरपाल सिंह विशेष आमंत्रण पर मौजूद रहे व उन्होंने एसोसिएशन का  साथ देने के लिए धन्यवाद किया । ध्यान में रहे कि पिछले कुछ दिनों पहले सेक्टर 17 और सेक्टर 22 में शहरवासियों लगभग सभी संगठनों का विशाल विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व राजनीतिक दलों के आश्वासनों पर इंतजार की सहमति बनी हुई है।