Friday, January 24

कृषि मंत्री दलाल ने किया कृषि दर्शन किसान मेले का उद्घाटन

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में तीन दिवसीय कृषि दर्शन किसान मेले का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि बाजरा वर्ष घोषित करवाए जाने का मकसद लोगों को मोटे अनाज के फायदों के बारे में अवगत करवाना है ताकि वे इसे अपने भोजन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों में यदि मोटे अनाज को अपनाया जाता है तो इसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा के किसानों विशेषकर दक्षिण हरियाणा के किसानों को मिलेगा, क्योंकि यहां इसकी पैदावार अच्छी होती है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे आधुनिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करें और कृषि में मशीनीकरण विशेषकर ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रतिवर्ष 500 युवाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दें, ऐसे युवाओं को सरकार की ओर से काम उपलब्ध करवाया जाएगा, ड्रोन से खेती करने वाले किसानों को इस पर सब्सिडी भी दी जाएगी। कृषि जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मंडी व्यवस्था को दुरुस्त किया है तथा फसल बीमा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया है। किसानों को फसलों के उचित भाव दिए जा रहे हैं और मंडियों में खरीद के बाद उनके खातों में सीधी अदायगी की जा रही है। टेल के खेतों तक नहरी पानी पहुंच रहा है।  उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) के डायरेक्टर डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार की विशेष मुहिम के अंतर्गत मेले में लोगों को मोटे अनाज से होने वाले फायदे व मार्केट में उपलब्ध उत्पादों से रूबरू करवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मोटा अनाज की उपयोगिता को देखते हुए संस्थान में मिलेट्स प्रसंस्करण मशीनरी प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। कृषि मेले में रविवार को मिलेट्स उत्पादन एवं इसके मूल्यवर्धन के लिए आभियांत्रिक योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एचएयू वीसी बीआर कंबोज, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज,  भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, डीडीए विनोद फोगाट आदि मौजूद थे।