65 में तलवंडी साबो, ओपन कबड्डी में फक्कर झंडा ने जीता कबड्डी कप
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 18 फरवरी :
क्षेत्र के गांव मत्तड़ में संत बाबा प्रेम गिर जी स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से डेरा बाबा प्रेम गिर में 34 वां सालाना दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया ।यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान जगदेव सिंह ने बताया की पहले दिन उद्घाटन सरपंच डाक्टर अजायब सिंह द्वारा किया गया। 32 किग्रा भार वर्ग में कोट फत्ता ने थिराज को हराया। 40 में कोट फत्ता ने जोड़कियां को हराया।
दूसरे दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन नंबरदार गुरचरण सिंह द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया। 50 में सिंघवा हिसार ने मेजबान टीम डेरा मत्तड़ को हराया। 65 में तलवंडी साबो ने फक्कर झंडा को हराया। विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 9100 रु 7100 रु देकर सम्मानित किया। वहीं ओपन कबड्डी में फाइनल मैच में हुए रोचक मुकाबले फक्कर झंडा ने अलीकां की टीम को हराकर कबड्डी कप जीता।
पहले सेमीफाइनल में अलीकां ने चठ्ठेवाला को, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फक्कर झंडा ने बीरुवाला गुढ़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।संत बाबा रवि दास टेलां वाले , बाबा शील दास, बाबा निहाल दास एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमश 31000 रु – 21000 रु नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, फतेह सिंह कालांवाली, पूर्व सरपंच बुध सिंह, पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, शेर सिंह, हरवंत सिंह, जगदीश सिंह , सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह व बाबू सिंह लहंगेवाला, कुलदीप स्टूडियो रोड़ी, हरमन दंदीवाल, गुरनैब सिंह, जगदीप मलड़ी, राजा सिंह आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे