हिसार/पवन सैनी
मण्डलायुक्त गीता भारती ने हिसार मण्डल के समस्त उपायुक्तों के साथ बैठक में निर्देशित किया कि खराब फसलों का मुआवजा पात्र किसानों को शीघ्र वितरित करवाना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य को हरहाल में 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह, सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जींद के उपायुक्त मनोज कुमार, फतेहाबाद उपायुक्त जगदीश शर्मा व मंडलायुक्त की विशेष कार्याधिकारी शालिनी चैतल उपस्थित थी। मण्डलायुक्त ने हिदायत दी कि राजस्व न्यायलयों में विचाराधीन केसों का त्वरित निपटान किया जाए, साथ ही सीएम विण्डो अधिनियम की हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंं, उन्होंंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न मदों के तहत की जाने वाली रिकवरी बढ़ाने बारे भी भरसक प्रयत्न किए जाए।
फोटो संलग्न है।
Trending
- राशिफल, 03 मई 2025
- पंचांग, 03 मई 2025
- स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया
- हर गांव का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य : डॉ. ईशांक
- वीरेश शांडिल्य ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की
- पंजाब के मुख्यमंत्री का डैम पर धरना : संजीव तलवाड़
- नवजीवन संस्था द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ
- कारण बताओ नोटिस पर सीएलटीए का जवाब आरटीआई के तहत मिला