पूर्व विधायक ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
हिसार/पवन सैनी
बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला हलके के गांव मिर्जापुर, नियाणा, शिकारपुर, ढाणी रायपुर व रायपुर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया। घोड़ेला ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान ग्रामीणों को जो जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है, उसके लिए वे क्षेत्र की जनता के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के कुशासन से क्षेत्रवासी सबसे ज्यादा प्रभावित है। हुड्डा सरकार के दौरान बरवाला हलके में विकास के नए आयाम लिखे गए थे, लेकिन पिछले दस वर्षों में यह हलका अत्यंत पिछड़ गया है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत क्षेत्र के विकास के लिए समूचित प्रयास किए जाएंगे और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के लिए जनसुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सुरेश घोड़ेला, रामफल कुंडू, अजीत चेयरमैन, रणधीर लाडवा, सचिन लाडवा, बलजीत सैन, महेंद्र चेयरमैन, सुंदर बगला, अजीत बैनीवाल, धर्मवीर सैनी, बनवारी सैनी, मनोज बिछपड़ी, सुखीवर यादव, जयभगवान बूरा, चंद्रभान बिडानिया, रोशन, विजेंद्र कुंडू, अजीत गंगव, रणधीर, सुखवीर झोरड़, रमेश शास्त्री, रणवीर भडाना, बनवारी सैनी, जगबीर फौजी, प्रकाश सरपंच, मुकेश मिलगेट, अनिल गर्ग, बलवान खान, बलवान फौजी, श्रीनिवास फौजी, अरविंद पूनिया, रणबीर, हरीश गुज्जर, जगदीश बब्बर, रामकुमार मिलगेट, विपुल शर्मा, लीलुराम सैनी, मदन बुगाना, महाबीर कड़वासरा, रोहताश सैन आदि मौजूद थे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट