- अमित शाह का खालिस्तान को पनपने ना देने का बयान मुहिम चलाने वाले कट्टरपंथियों को झटका : शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 18 फरवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो जिस दिन जम्मू कश्मीर से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 खत्म की थी उसी दिन विश्व मे संदेश गया था कि वो सच्चे देश भक्त व दूसरे सरदार पटेल हैं और 370 खत्म की और पत्ता तक हिलने नही दिया और अब खालिस्तानियों को कड़ा जवाब दिया कि खालिस्तान को पनपने भी नही देंगे और देश की जनता को डरने की जरूरत नही ।
अमित शाह के इस बयान से खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले कट्टर पंथियों को जोर का झटका लगा बल्कि अमित शाह का बतौर गृह मंत्री खालिस्तानियो की मुहिम के कफन में कील का काम करेगी । शांडिल्य ने कहा गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से देश की जनता का डर दूर हुआ जो खलिस्तानी पंजाब सहित देश मे दहशत पैदा कर रहे हैं अब उनका अमित शाह के ब्यान के बाद बुरा समय शुरू हो गया है।
वीरेश शांडिल्य ने कहा उनका फ्रंट खुलेआम आतकवाद, खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ लड़ रहा है । गृह मंत्री अमित शाह के बयान से उनकी मुहिम को भी बल मिला और उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जल्द अमित शाह को दिल्ली में टाइगर ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित करेगा ।