स्कूल के छात्रों ने अपने सेक्टर के निवासियों से पंचकुला शहर को स्वच्छ रखने के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

आज नगर निगम पंचकुला द्वारा स्वच्छता का जागरूक अभियान स्काई वर्ल्ड स्कूल  सेक्टर 21 पंचकुला में करवाया गया, जिसमे स्कूल की तरफ से कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका पूनिया ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्रों ने अपने सेक्टर के निवासियों से पंचकुला शहर को स्वच्छ रखने के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये।

श्रीमती पुनिया के अनुसार बच्चे किसी भी मुहिम के लिए जागरूकता फैलाने में बहुत बड़ा योगदान देते है तथा शिक्षण संस्थान आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।अनीशा द्वारा स्कूल के बच्चो से प्रश्नोत्तरी में स्वच्छता से संबंधित किए गए तथा विजताओ बच्चो को मिनी डस्टबिन उपहार के रूप में दिए गए ।जन शिक्षण संस्थान के  डॉक्टर प्रवीण चौधरी और उनकी टीम ने  स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ सेक्टर 21 स्कूल में बच्चो को गीला और सुखा कूड़ा का निष्करण करने बारे जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार द्वारा सूखा, गीला व हरा कचरा बच्चो को अलग-2 करने बारे विस्तार पूर्वक बताया गया।

इसमें बच्चों को प्लास्टिक बैन और प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल पॉलिथीन/कपड़े का बैग इस्तेमाल करने बारे अनुरोध किया गया। अत: अन्त में बच्चो को घर पर गीला कूड़ा से खाद बनाने की प्रक्रिया भी बताई गई । स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती संतोष भंडारी ने कार्यक्रम की सराहना की।