डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 फरवरी :
नेक्सस एलांते ने एक्सेस लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस डे कार्यक्रम की मेजबानी की। जिसमें कैंसर से पीड़ित बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कैंसर से पीड़ित बच्चों और किशोरों, कैंसर सर्वाइवर और उनके परिवारों को सहायता देने के लिए आयोजित किया गया था। नेक्सस एलांते ने इन बहादुर बच्चों के लिए कुछ मजेदार एक्टिविटीज आयोजित की और उन्हें विशेष और प्रिय होने का एहसास कराया।
इस अवसर पर एक्सेसलाइफ असिस्टेंस फाउंडेशन की ऑपरेशन्स मैनेजर कविता शेट्टी ने कहा कि इस तरह के एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन करने और हमारे छोटे बहादुरों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए नेक्सस एलांते का बहुत आभार, जो अब अपने जीवन में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। इस कार्यक्रम ने बच्चों के माता-पिता के जीवन में एक महान यादगार का पल संजोया है। और यह नेक्सस मॉल की कुशल टीम के कारण संभव हो पाया है।