मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, बरवाला – 17 फरवरी :
सैनी सभा बरवाला और महाराजा शूरसेन सैनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले एवं देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 19 फरवरी रविवार को प्रेरणा समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सैनी सभा बरवाला के प्रधान प्रवीन सैनी ने बताया कि प्रेरणा समारोह 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे बनभौरी रोड स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य वक्ता होंगे तथा हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह मुख्यातिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्रोई, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी, समाज सेवी बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।उन्होंने बताया कि समारोह में सर्व समाज के लोग महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले जयंती पर नमन करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी अतिथिगण महापुरुषों के जीवन और उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालेंगे, ताकि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन व संघर्ष के बारे में जागरूक किया जा सके और युवा पीढ़ी उनके दिखाए रास्ते पर समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर सके।उन्होंने बताया कि समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के संघर्ष भरे जीवन पर मंचन भी किया जाएगा।
उन्होंने सैनी समाज सहित सर्व समाज के लोगों से इस समारोह में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया।