- वीरेश शांडिल्य की हत्या की सुपारी लेने वाले व दफ्तर पर हमला करवाने वाले मास्टरमाइंड सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द
- वीरेश शांडिल्य ने खुद की अपने केस की एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में पैरवी
- शांडिल्य की पुख्ता दलीलों के बाद मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द, शांडिल्य ने सत्ता को बताया गैंगस्टरों का गुर्गा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश की नीयत से 4 फरवरी को उनके पालिका विहार दफ्तर पर नकाबपोश हमलवारों ने हमला किया और जब उन्हें वीरेश शांडिल्य नही मिले तो दफ्तर के मेन गेट का शीशा तोड़ अंदर पड़े प्रिंटर, एल एलईडी, कम्यूटर सहित तमाम शीशे समान तोड़ डाला जिस पर अंबाला पुलिस ने अंबाला सिटी थाना में 4 फरवरी 23 को एफ आई आर नंबर 69 जो अंडर सेक्शन 452, 506,34, 436 व बाद में 120 बी ईजाद की गई। पुलिस ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की नीयत से आये नकबपोशों की तलाश जारी कर दी और काल डिटेल को खंगालने के बाद साहा निवासी मनजिंदर सिंह व प्रवीण चौहान को गिरफ्तार किया और आरोपियों का रिमांड लिया और मनजिंदर सिंह व प्रवीण चौहान निवासी साहा से गहन पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता है जो करनाल में है और एक नकाबपोश शंकर को पिपली से लाना है और कल पुलिस ने तीनों हमलावरों को जज डॉ मुकेश कुमार की कोर्ट में पेश किया जहां शांडिल्य ने जमानत का विरोध किया और कोर्ट ने तीनो आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। वही इस केस में मास्टर माइंड व गैंगस्टरों के संपर्क में रहने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी इसी बीच वीरेश शांडिल्य के आफिस पर उनकी हत्या की नीयत से हमला करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता ने एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में अपने वकील शैलेन्द्र शैली द्वारा अग्रिम जमानत दायर की जिस पर आज एडीजे संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई।
वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की बतौर वकील पैरवी की और उनके साथ एडवोकेट मोहित सहगल, पुनीत कपूर, सुमित शर्मा, वासु रंजन शांडिल्य भी पेश हुए। शांडिल्य ने कोर्ट में अपनी बात रखी और कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं और उत्तर भारत के गैंगस्टर इसकी पेरोल पर रहते हैं और जब गैंगस्टर पैरोल पर आते हैं तो सतपाल सत्ता उनके नाम से गुराही करता है समाज को डरा कर रखता है और अंबाला पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बंटी भी सत्ता के संपर्क में है और 2020 में भी मेरी हत्या की साजिश रखने के लिए सतपाल उर्फ सत्ता बंटी को उनके पालिका विहार निवास पर आकर मेरी हत्या की साजिश रचने का प्रोग्राम था जिसकी सूचना 29 सितंबर 2020 को पुलिस को दी गई जो आज कोर्ट के समक्ष पेश की।
वही इंस्पेक्टर राम कुमार व जांच अधिकारी रोहताश ने सतपाल उर्फ सत्ता को अपराधी बताया और उसके 15 केसों की सूची जिसमे लड़ाई,झगड़े, धोखाधडी, हत्या का प्रयास सहित गंभीर आरोपो में केस चल रहे हैं जिस पर अदालत ने सतपाल की पैरवी करने वाले से पूछा कि ये आरोप शहर में सतपाल सत्ता पर ही क्यों लगे जिसका कोई जवाब एडवोकेट शैली के पास नही था। वही शांडिल्य ने कहा आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता से हमले के दौरान इस्तेमाल हुई तीन गाड़ियाँ बरामद करने हैं बिंण्डे व मोंकी केप रिकवर करनी है और मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता ने शांडिल्य की हत्या की साजिश किसने रची किसने सतपाल को हायर किया और वीरेश शांडिल्य की हत्या का फायदा किसको होना था यह तभी मुमकिन है जब आरोपी की पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएँ ।