Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी
समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने मार्ग बंद करने के मामले में दिए जा रहे धरने को समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए राड़ा ने कहा कि सरकार का यह रवैया बहुत निंदनीय है। लोगों को रास्ता देने की जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार को पहले अन्य कोई उचित रास्ता देकर फिर इस रास्ते को बंद करना चाहिए था परन्तु तानाशाही रवैया को अपनाते हुए सरकार द्वारा यह रास्ता बंद कर दिया गया जिसके कारण लोगों को पेरशानी उठानी पड़ रही है। राड़ा ने कहा कि सांसद, मंत्री व अन्य सभी सत्ता पक्ष के नेता इस मामले में चुपी साधे बैठे हैं।