Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन मंगलवार को 41वें दिन राजेंद्र दुहन की अध्यक्षता में जारी रहा। बुधवार को राजगढ़ रोड हिसार से लघु सचिवालय तक जुलूस निकालते हुए राज्यपाल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी विधायकों के नाम उपायुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ ने बताया कि आज दूरदर्शन हरियाणा की स्थापना करवाने वाली स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि अगर आज वो जीवित होती तो दूरदर्शन हरियाणा को यहां से बंद कभी नहीं होने देती। साथ ही आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद कर नमन किया गया।धरने पर आज इनेलो पार्टी से आदमपुर उपचुनाव के प्रत्याशी रहे कुरडाराम नंबरदार भी धरने को समर्थन देने आए। उन्होंने कहा इनेलो पार्टी का समर्थन संघर्ष समिति के साथ है। आज के धरने पर कामिनी मलिक, रितु कौशिक, ईश्वर सिंह सिहाग, दलबीर किरमारा, इंद्र सिंह मलिक, सुरजाराम झाझडि?ा, आरपी सैनी, मुकेश, ललिता, दीपक, धन्नु राम, कुलबीर दुहन, जोगेंद्र, योगेंद्र पाल बामल, महावीर दुहन, जोगी राम पंघाल आदि उपस्थित थे।