Monday, December 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी : 

                        आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा.) जिला यमुनानगर की मुहिम “आ.आ.पा. के सेवादार-आपके द्वार” के तहत आज नगर निगम के वार्ड नम्बर 3 की अमर विहार कॉलोनी जगाधरी में आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए “आप का सेवा केंद्र” की शुरुआत की गई जो कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल प्रजापति की देखरेख में चलेगा ।

जिसका शुभारम्भ जिला के पूर्व चेयरमैन  सुशील जैन ने रिबन काट कर किया।

                        इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान विंग के नेता सुभाष कम्बोज ने बताया कि आम आदमी पार्टी आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहेगी। अपने सम्बोधन में सुशील जैन ने बताया कि इस प्रकार के जन सेवा केंद्र जल्दी ही नगर निगम के हर वार्ड में शुरू किए जाएंगे ताकि आम जनता को दर दर न भटकना न पड़े उनकी परेशानी को उनके वार्ड के सेवा केंद्र में ही दूर किया जा सके अब वार्ड नम्बर 3 के लोग सेवा केंद्र के हेल्पलाइन नम्बर 9355420784 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या के लिये सही मार्गदर्शन व उसका समाधान करवा सकेंगे , इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नरेश कम्बोज , इंद्रजीत सिंह , दलीप दड़वा , योगेश सेठी , सरपंच कर्मचंद , रुक्मणि कश्यप , कुलविंदर राणा , राजेन्द्र कम्बोज , सुदेश सभापुर , प्रभु चड्डा व विशाल अत्तरी आदि उपस्थित रहे।