Friday, January 3
  • सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले मास्टर माइंड सतपाल उर्फ सत्ता ने डाली सेशन अदालत में अग्रिम जमानत, कल होगी सुनवाई
  • एनआईए ने दिया हरियाणा पुलिस को इनपुट : युवाओं को लालच देकर टारगेट किलिंग के लिए गुमराह कर रहे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 13 फरवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वीरेश शांडिल्य की 04 फरवरी 2023 को हत्या की करने की नीयत से उन पर नकाबपोश हमलावरों ने साजिशाना हमला किया और जब शांडिल्य अपने दफ्तर में हमलावरों को नही मिले तो उनके दफ्तर को तहस नहस कर दिया सारे समान को तोड़ दिया जिसमें बड़ा प्रिंटर, लैपटॉप, टीवी, एलसीडी सहित आफिस के शीशे तोड़ दिए। अंबाला पुलिस ने इंस्पेक्टर राम कुमार व सीआईए की टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार में साहा के प्रवीण चौहान व मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर कल जज रवनीत की कोर्ट में पेश किया जहां आरोपियों के वकीलों ने पुलिस रिमांड का विरोध किया लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य खुद कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट को बताया कि हमलावर के पीछे मास्टर माइंड व उत्तर भारत के गैंगस्टरों से संबंध रखने वाला सतपाल उर्फ सत्ता है और उनकी हत्या से पहले उनकी रेकी हुई और उन पर नकाबपोश हमला करने वाले सुपारी लेकर आये थे जो समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं और इनका उद्देश्य पैसे लेकर हत्या करना होता है।

                         जिस पर जज रवनीत ने 1 दिन का दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड दिया और देर रात पुलिस एक ओर नकाबपोश हमलावर साहा निवासी शंकर पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की और आज अंबाला पुलिस ने तीनों आरोपियों मनजिंदर सिंह, प्रवीण चौहान, व शंकर को जज डॉ मुकेश कुमार की कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेजने की मांग की। बचाव पक्ष के वकीलों ने निर्दोष बताते हुए जमानत देने की माँग की जिसका विरोध अपने केस की खुद पैरवी कर रहे वीरेश शांडिल्य ने किया और कोर्ट को एप्लिकेशन दी कि नकाबपोश हमलावर सुपारी लेकर उनकी हत्या करने आएं थे और हमलावरों के पीछे उत्तर भारत के गैंगस्टरों के संपर्क में मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता है । अगर इनकी जमानत होती है तो समाज मे अच्छा संदेश नही जाएगा और जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक तीनो नकाबपोशों को जेल भेजा जाए ।

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अदालत से लिखित प्रार्थना कि की अम्बाला पुलिस को आदेश दिए जाएं कि जो नकाबपोश हमलावर गिरफ्तार हुए है उनकी कॉल डिटेल और टावर लोकेशन सुरक्षित रखी जाए और स्थानिया पुलिस को उनकी पुख्ता सुरक्षा के आदेश दिये जाएँ । अदालत ने शांडिल्य की पुख्ता दलीलों के बाद आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए और 14 फरवरी को नकाबपोश हमलावरों की पुन: अदालत सुनवाई करेगी । वहीं वीरेश शांडिल्य की एप्लिकेशन पर पुलिस को 24 फरवरी को जवाब देने के आदेश दिए । वीरेश शांडिल्य ने अम्बला पुलिस व हरियाणा सरकार को सचेत किया कि हमलावर उनकी हत्या करने ही आये थे और जब तक उनका मोटिव पूरा नही होता तब तक हमलावर शांत नही बैठेंगे और नकाबपोश या अन्य रूप में हमला कर सकते है ।

                        वही सुपारी लेकर पूरी साजिश रचने वाले सतपाल सत्ता ने सेशन अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है जिसमे शांडिल्य खुद अदालत के समक्ष अपने वकीलों के साथ दलीलें रखेंगे । उन्होंने सतपाल सत्ता को समाज के लिए कोरोना से भी खतरनाक बताया ।

                        वहीं आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने हरियाणा पुलिस को बड़ा इनपुट दिया है। दूसरे देशों में बैठकर कई खालिस्तानी आतंकी संगठन हरियाणा के गांवों में टारगेट किलर तैयार कर रहे हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जांच में अब तक यह खुलासा हुआ है कि हरियाणा के युवाओं को टारगेट किलिंग के लिए आतंकी संगठन मोटी रकम का लालच दे रहे हैं।