Sunday, January 5
  • पुलिस ने लॉकर से सोने व डायमंड के जेवर चुराने वाला पकड़ा
  • विश्वास में बैंक मैनेजर ने थमा दी थी कई चाबियां, लॉकर रिपेयर करने वाले ने उठाया नाजायज फायदा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 फरवरी :

                        पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा के लॉकर से करीब 70 तोले सोना और डायमंड के आभूषण चोरी मामले में मुख्य आरोपी एमसी कॉलोनी निवासी कृष्ण सोनी को गिरफ्तार किया है।

                        आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उप निरीक्षक नर सिंह,  सहायक उप निरीक्षक रोहतास सिंह, सिपाही राममेहर, सिपाही अनिल कुमार,  सिपाही सोनू शामिल थे।

                        पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुलतानी चौक की रहने वाली आशा रानी ने उसके स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा के बैंक लॉकर से सोने व डायमंड के आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उसने अपना रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में एक लॉकर का खाता खुलवाया हुआ था। लॉकर में उनका लगभग 70 तोले सोने व तीन डायमण्ड के सैट रखे हुए थे। गत 30 दिसंबर को वह अपने लॉकर से कुछ जेवरात निकालने के लिए गई तो सारा सामान गायब मिला। इसकी सूचना उसने बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारी को दी। जो इस बारे कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। इससे पहले वह गत 10 नवंबर को बैंक के लॉकर में जेवरात रखने गई थी उस समय सारा सामान ठीक था। शिकायत पर एचटीएम थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

                        डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी एमसी कॉलोनी वासी 60 वर्षीय कृष्ण सोनी 7 कक्षा तक पढ़ा लिखा है। वह पिछले लगभग 20-25 वर्ष से बैंक के लॉकर रिपेयरिंग का काम करता है। जो लगभग सभी बैंकों में लॉकर रिपेयरिंग के लिए जाता है। हिसार स्थित किसी भी बैंक में अगर किसी लॉकर की रिपेयरिंग हो या चाबी लगवानी हो तो बैंक कर्मियों द्वारा इसे बुलाया जाता है। बैंक कर्मी इसे आॅन रिकॉर्ड और आॅफ रिकॉर्ड दोनों तरह से बुलाते हंै।  आरोपी कृष्ण सोनी स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की रेलवे रोड स्थित शाखा में लॉकर रिपेयरिंग के लिए गया था जहा बैंक मैनेजर ने इसे सभी लॉकर्स की मास्टर की  सहित 20 से 25 अन्य चाबियां भी दे दी। आरोपी सभी लॉकर्स में चाबियां लगाकर उन्हें खोलने की कोशिश करता रहा कि इसी बीच लॉकर नंबर 318 खुल गया। आरोपी कृष्ण सोनी ने लॉकर से सोने और डायमंड के आभूषण चुराए और वहा से निकल गया।  आरोपी कृष्ण सोनी शराब पीने का आदी भी बताय जाता है।

                        डीएसपी कप्तान सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में बैंक कर्मियों की भी लापरवाही सामने आई है। आरोपी को बैंक मैनेजर ने लॉकर रिपेयरिंग के लिए बैंक में बुलाया था और मास्टर की सहित अन्य चाबियां भी आरोपी को दे दी। आरोपी कृष्ण सोनी बैंक के लॉकर रूम में अकेला 3 से 4 दिन काम करता रहा। इस दौरान किसी भी बैंक कर्मचारी ने निगरानी नहीं की और न ही आते-जाते समय किसी ने इसकी तलाशी ली। आरोपी बैंक लॉकर से चोरी करने के बाद आराम से बैंक से निकल गया। लॉकर मालिक को लॉकर से आभूषण चोरी के बारे में तब पता चला जब वह अपने लॉकर से जेवरात निकालने के लिए बैंक आई।

                        डीएसपी ने बताया कि आरोपी कृष्ण सोनी लॉकर रिपेयरिंग के कार्य में एक्सपर्ट है। इसने लॉकर निर्माण कंपनी में भी काम किया है और लंबे समय से लॉकर रिपेयरिंग का कार्य कर रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पुलिस जांच में शामिल किया जाएगा।

किसी भी बैंक अधिकारी/ कर्मचारी की संलिप्ता पाई जाती है तो उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।