Sunday, January 5

गांव पाबड़ा व कनोह गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी

कहा, मार्च महीने में पंचायतों से मिली सूची पर गांवों में नए विकास कार्य आरम्भ होंगें

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 फरवरी :

                        हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को गांव पाबड़ा व कनोह का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। गाँव में पहुँचने पर श्रम मंत्री अनूप धानक का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी निजी और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

                        इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि ग्रामीणों को  भटकना न पड़े। इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

                        श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार ने पीपीपी के माध्यम से आयुष्मान भारत व बीपीएल लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाकर लगभग 45 प्रतिशत आबादी को कवर किया है। इसलिए सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की ओर से करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की सूची सरकार को मिली है, इन पर मार्च महीने में कार्य आरम्भ करवा दिए जाएंगे।

                        इस मौके पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, एसडीओ कुलदीप सिंह, एसडीओ रण सिंह, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, सरपंच दर्शन सिंह, सरपंच काला कनोह, रवि सरपंच, सुदेश कुमार, बिंदर सरपंच, बधेवाराम नंबरदार, जिला पार्षद कमल कायत, वाईस चेयरमैन विकास सोनी, कृष्ण मैनेजर, बलवंत सिंह, हरदीप सरपंच, विनोद कंडूल, नन्ना किरोड़ी, अमरजीत, बबलू गोदारा, राजा सरहेड़ा, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, मनदीप कुंडू, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, धूप सिंह थाकन, धर्मबीर बोबुआ, बली सरसाना, सुनील बोबुआ, नेकीराम श्योराण, जैकी सिवानी आदि मौजूद रहे।