चंडीगढ़ पुलिस ने तस्वीरों के साथ जारी किया इश्तियार, सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 रूपये का इनाम
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : बीती 8 फरवरी को चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोर्चे पर बैठे जिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया था, उनकी तस्वीरें पुलिस ने पब्लिक की हैं। पुलिस ने हमलावरों की तस्वीरें जारी करते हुए लोगो को इनकी सूचना देने को कहा है। बता दें कि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों की जानकारी ईमेल firno.63@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 98759-84001 पर दी जा सकती है। वहीं पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने 10 हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें से 3 के नाम नाम हरदीप सिंह बराड़, हरमनदीप सिंह तूफान और लुधियाना का सतवंत सिंह संधू है।
कई जवान हुए थे चोटिल
बता दें कि इस हिंसक वारदात में चंडीगढ़ पुलिस के कई जवान घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी वाहनों को तोड़ दिया था। कई हमलावर चेहरा छुपा कर हमला कर रहे थे। कई घोड़ों और ट्रैक्टर पर आकर हमला करने पहुंचे थे। सामान भी लूट लिया गया था पुलिस के दर्जन भर के लगभग बैरिकेड्स और गाड़ियों में से एम्यूनिशन और बाकी सामान लूट लिया गया था। हमलावरों के पास तलवारें, गंडासी, डंडे और अन्य हथियार थे।