समीक्षा जैसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में होता है नई ऊर्जा का संचार : डॉ निफ़िया पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 फरवरी :

                        डीएवी डेंटल कॉलेज में इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस समीक्षा कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। छात्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

                        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज सुंदरनगर हिमाचल के प्रिंसिपल डॉक्टर  बलजीत ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति पूरे विश्व से बेहतर है और यही कारण है कि कोरोना वायरस के समय में भी सही ढंग से डॉक्टर व स्टाफ ने काम किया जिसके चलते अन्य देशों से हमारे देश में कम नुकसान हुआ।

                        उन्होंने कहा कि आज हर फील्ड में प्रतिस्पर्धा है ऐसे में बेहतर प्रदर्शन के बल पर ही हम अपने आप को बेहतर साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में भी अनेक बदलाव आए हैं और इन बदलावों की जानकारी होने पर ही वह   मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा सकेंगे। इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज नई दिल्ली के डॉ विक्रम ने कहा कि समीक्षा जैसे कार्यक्रम समय की आवश्यकता है क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं को जहां एक दूसरे के प्रदेशों के छात्र-छात्राओं से मिलने का मौका मिलता है वहीं अपने-अपने अनुभवों के आदान-प्रदान से नई ऊर्जा का संचार होता है।

                        उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में एक ही जगह पर कार्यक्रम होना और हर बार भाग लेने वाले  छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से साफ है कि बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है जिस कारण वह बेसब्री से इस कार्यक्रम की इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि दांतो की बीमारियों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए कि वह समय-समय पर अपने दांतो की जांच करवाएं ताकि बीमारी ज्यादा फैलने से पहले ही उसका समाधान हो जाए।

                        इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निफिया पंडित ने देश भर से आए विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके अनुभवों से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जो उनके भविष्य के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सोसायटी द्वारा पिछले 4 वर्षों से यमुनानगर जैसे छोटे से शहर में राष्ट्रीय स्तरीय समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं।

                        डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आज रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि डॉक्टर को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ आम जनमानस को पहुंचाएं।

                        कार्यक्रम में डॉ विशाखा ग्रोवर एसोसिएट प्रोफेसर एचएस जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज चंडीगढ़,डॉ गुरप्रकाश चहल एचएस जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज चंडीगढ़,डॉ मीनू तनेजा प्रोफेसर एसजीटी डेंटल कॉलेज गुड़गांव व डॉ पुनीत कालरा प्राइवेट प्रैक्टिशनर राजस्थान ने भी अपने-अपने अनुभवों से छात्रों को अवगत कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंतिम सैशन में देशभर से आए छात्र छात्राओं  ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अनुभव को बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।