हिसार/पवन सैनी
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17961 मुकदमों में से 17363 मुकदमों का फैसला किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम व सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ बैंच स्थापित की गई थी जिनमें जिला व सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश लोकेश गुप्ता, सूर्यचन्द्र कांत, अतिरिक्त न्यायधीश (फैमिली कोर्ट), हरिचरण सिंह, चेयरमेन हरचरण परमानेंट लोक अदालत, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस हिसार, शिफा मुख्य सर्विस न्यायिक दंडाधिकारी, सिविल जज सुनील, सिविल जज सोनिया एवं हांसी सब डिविजन में जज राकेश कुमार की बैंच द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल जरिया हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती।
Trending
- युवा उम्मीदवार दे रहा कड़ी टक्कर
- चण्डीगढ़ यूथ क्लब ने नववर्ष एवं गुरुपर्व के उपलक्ष्य में लंगर लगाया
- लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरा लक्ष्य : डॉ. कुमार
- नगर पालिका में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
- आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में शौचालय की मरम्मत का शुरू
- श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व और नववर्ष
- छात्रों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला कौशल गुण सीखे
- मुख्यमंत्री घोषणाओं को निश्चित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें : डॉ. मिड्ढा