राष्ट्रीय लोक अदालत में किया कई मामलों का फैसला
हिसार/पवन सैनी
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17961 मुकदमों में से 17363 मुकदमों का फैसला किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम व सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ बैंच स्थापित की गई थी जिनमें जिला व सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश लोकेश गुप्ता, सूर्यचन्द्र कांत, अतिरिक्त न्यायधीश (फैमिली कोर्ट), हरिचरण सिंह, चेयरमेन हरचरण परमानेंट लोक अदालत, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस हिसार, शिफा मुख्य सर्विस न्यायिक दंडाधिकारी, सिविल जज सुनील, सिविल जज सोनिया एवं हांसी सब डिविजन में जज राकेश कुमार की बैंच द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल जरिया हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती।