पीजीजीसी – 46 में इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 में अरुणा आसफ अली मेमोरियल ट्रस्ट, सेक्टर 44, चंडीगढ़ के सहयोग से इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘मनुष्य चरित्र बनाता है या चरित्र मनुष्य बनाता है’ विषय पर आधारित था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और लेखक डॉ इंदु बाला सिंह थीं।

                        महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि प्रो. इंदु बी. सिंह व अन्य गणमान्य लोगों का इस अवसर पर स्वागत किया। शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 ने ट्रॉफी जीती। पहले चार सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 5000/- रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए(प्रथम – रु. 2000/-, द्वितीय – रु. 1500/-, तृतीय – रु. 1000/-, चतुर्थ – रु. 500/-) । पीजीजीसी-46 के अर्जुन ने पाया पहला स्थान; पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के अंश ने द्वितीय पुरस्कार, पीजीजीसीजी-42 की वाटिका ने तीसरा तथा पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के शैलेंद्र सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

                        अंग्रेजी विभाग की प्रमुख सुश्री रिजू शर्मा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. राजेश कुमार, डीन, डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल और डॉ. राजिंदर सिंह कौरा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।