Friday, January 3

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीण गृह कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत डोभी गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू मेहता की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ. उर्वशी नांदल रही। सरपंच प्रतिनिधि शबनम हिंदुस्तानी ने एचएयू छात्राओं व अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर डा. मंजू महता ने कहा कि मोटे अनाज के प्रति जागरूक करते हुए होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने ग्रामीणों को अपने आहार में मोटा अनाज शामिल करने बारे जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं ने फसलों का महत्व बताया और पराली जलाना बंद करके पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के बारे में भी बताया। डॉ. उर्वशी नांदल व डॉ. सुमन सोदी की देखरेख में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने भाग लिया और लेते हुए पूरा सहयोग दिया।