हिसार/पवन सैनी
विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि भाजपा सरकार न तो मजदूर व कमेरा वर्ग की है और न ही कर्मचारियों, व्यापारियों व किसानों की। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तीसरे चरण में हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ गांव जुगलान से हुआ, जिसके उपरांत यह यात्रा बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा व बिछपड़ी पहुंची। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सुरेश घोड़ेला, रामफल कुंडू, धर्मपाल सरपंच, अजीत यादव प्रधान, कर्मवीर सातरोड़, सुंदर हुड्डा, रणबीर, सचिन पूनिया, जयवीर पूनिया, बनवारी सैनी सातरोड़, रामकुमार कोहाड़, अनिल सैन मिलगेट, लख्मी धिकताना, जगबीर फौजी, निहाल सिंह सरपंच, प्रेम बीडीसी, जयवीर सहरावत, अमर सैन, ईश्वर नंबरदार, जयकरण सिगड़, विरेंद्र ग्रेवाल, सुंदर बीडीसी, महाबीर कड़वासरा, अजीत बैनीवाल, श्रवण मिर्जापुर, अजीत मिर्जापुर, प्रदीप चहल, विजेंद्र कुंडू, भगत राम मय्यड़, बलबीर घोड़ेला, लीलु कोहाड़, सुशील सैनी बीडीसी, अजीत मैंबर, रणबीर भडाना, जयसिंह मालवाल, महेंद्र चैयरमैन, रमेश सरपंच बहबलपुर, जगमाल नंबरदार, सूर्या जागलान व अजीत पहल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Trending
- श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना पर निकाली गयी शोभा यात्रा
- किसान मजदूर पंचायत 10 को जनसंपर्क अभियान जोरो पर
- ऑपरेशन सिन्दूर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के मुँह पर करारा तमाचा : अजय मित्तल
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भोजन और आश्रय कि व्यवस्था की
- सिमरन कौर धादली का नया गाना ‘गंडासी’ रिलीज
- डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने आर्थिक तौर पर वंचित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड किए वितरित
- ऑपरेशन सिंदूर कर सेना ने शहीद परिवारों के दिल पर मरहम लगाया है : शांडिल्य
- पेशेवरों ने चंडीगढ़ में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय की मांग की