विनोद नगर के शिव मंदिर में भागवत कथा शुरू
कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन : गौड़
हिसार/पवन सैनी
विनोद नगर की 50 फुट गली के पास स्थित शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली गई। शिव नगर के नलका चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर से 501 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और कथास्थल शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद पंडित मनोज मोहन गौड़ ने भागवत कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसे मुक्ति मिल जाती है। कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन है। आज से शुरू हुई भागवत 17 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कथा के समापन पर 18 फरवरी को जागरण किया जाएगा। उसके बाद 19 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया जाएगा।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट