विनोद नगर के शिव मंदिर में भागवत कथा शुरू
कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन : गौड़
हिसार/पवन सैनी
विनोद नगर की 50 फुट गली के पास स्थित शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली गई। शिव नगर के नलका चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर से 501 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और कथास्थल शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद पंडित मनोज मोहन गौड़ ने भागवत कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसे मुक्ति मिल जाती है। कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन है। आज से शुरू हुई भागवत 17 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कथा के समापन पर 18 फरवरी को जागरण किया जाएगा। उसके बाद 19 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया जाएगा।
Trending
- श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना पर निकाली गयी शोभा यात्रा
- किसान मजदूर पंचायत 10 को जनसंपर्क अभियान जोरो पर
- ऑपरेशन सिन्दूर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के मुँह पर करारा तमाचा : अजय मित्तल
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भोजन और आश्रय कि व्यवस्था की
- सिमरन कौर धादली का नया गाना ‘गंडासी’ रिलीज
- डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने आर्थिक तौर पर वंचित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड किए वितरित
- ऑपरेशन सिंदूर कर सेना ने शहीद परिवारों के दिल पर मरहम लगाया है : शांडिल्य
- पेशेवरों ने चंडीगढ़ में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय की मांग की