Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को गांव शाहपुर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वार्षिक शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज मौजूद रहे। कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि किसी भी काम को करने से पहले क्या-क्या व्यवस्थाएं करनी है या किसी भी समस्या का समाधान कैसे करना है, यह हमें टीम-वर्क से सीखने को मिलता है। इसी का एक ही प्रारूप एनएसएस कैंप होते है, जिसमें पहले विद्यार्थियों का चरित्र-विकास पर जोर दिया जाता है और उसके बाद लीडरशिप जैसे गुणों को विकसित कर विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज की युवा शक्ति देश की बहुमूल्य धरोहर है, जिस पर जन-जन का विकास टिका है। कार्यक्रम के दौरान हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने संयुक्त रूप से हकृवि और संकल्प अस्पताल द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी उद्घाटन किया, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ नरेंद्र सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीत ने करीब 200 मरीजों के स्वास्थ्य को जांचा और फ्री दवाईयां भी दी। लडक़ों में नितिन व लड़कियों में सोनाली को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना।  गांव शाहपुर में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस कैंप में हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बेहतरीन कार्य करने पर 15 स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।