Sunday, December 22

 श्रीश्याम सेवा परिवार ने योगेश को किया सम्मानित
हिसार/पवन सैनी
श्रीश्याम सेवा परिवार की बैठक संस्था के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी व वरिष्ठ सदस्य गजानंद गर्ग की अध्यक्षता में समाजसेवी प्रतीक बंसल के प्रतिष्ठान पर हुई। संस्था के  प्रवक्ता अतुल बागड़ी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रेम नगर निवासी शैली सिंगल पत्नाी पंकज सिंगल के गुम हुए मंगलसूत्र के मिल जाने पर जहाज पुल निवासी योगेश द्वारा संस्था सदस्यों के समक्ष उन्हें सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया जिसकी हर सदस्य ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। संस्था के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी ने इसे श्याम बाबा की कृपा बताया है।
      प्रवक्ता अतुल बागड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा गत माह करवाये गये श्याम महोत्सव में दौरान दरबार में पहुंचने पर शैली सिंगल का लगभग दो तोले का सोने का मंगलसूत्र कहीं गिर गया। संयोग से मंगलसूत्र जहाज पुल क्षेत्र निवासी योगश का मिल गया। उस समय भीड़ में सही मालिक का पता लगाना मुश्किल था। योगेश ने संस्था के सदस्यों से जिक्र किया। संस्था सदस्यों ने सही मालिक का पता लगाने के लिये काफी दौड़धूप की। मंगलसूत्र की पहचान होने पर सही मालिक का पता चलने पर उन्हें बुलाया गया तथा योगेश व संस्था सदस्यों की उपस्थिति में मंगलसूत्र उन्हें सौंप दिया गया। संस्था की ओर से योगेश की ईमानदारी को सराहा गया व श्याम बाबा का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीपक गर्ग (झज्जर वाले), सुरेश जैन (सिसाय वाले), दुनीचंद गोयल, एन.के. गोयल, वीरेंद्र गुप्ता अनिल सिंगला, संजय डालमिया, अशोक अग्रवाल, जगदीश वर्मा, सुशील गोयल, सुमित कुमार, आशु सलूजा, कृष्ण सैनी, सौरभ सिंगला, नवीन गोयल, विकास शर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।