डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 10 फरवरी:
चंडीगढ़:-सी. आर. बी .पब्लिक स्कूल सैक्टर 7/ बी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव(9 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023) तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल एवं संगीता मित्तल द्वारा किया गया |
उन्होंने इस दौरान कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद का जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क का विकास स्वस्थ शरीर में होता है | शारीरिक विकास का आधार खेलकूद ही है और आजकल के दौर में जब विद्यार्थी अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन और अन्य सोशल मीडिया में व्यतीत कर रहे हैं और तनावग्रस्त हो रहे हैं , तब तो यह और भी ज़रूरी है कि उन्हें इस माहौल से दूर किया जाए , जिसका सर्वोत्तम साधन है- खेल।
किंडरगार्डन से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया । किंडरगार्डन के नन्हें विद्यार्थियों ने बलून बिटवीन द लेग रेस , पार्टनर फन रेस , बास्केट द बॉल रेस, मूव इन द होला हूप रेस , रिले रेस तथा उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों ने थ्री लेग रेस , रिले रेस , बैलेंस द बॉल ऑन द रैकेट रेस, स्कीपिंग रेस, बैलेंस द बुक ऑन द बैक रेस, खो – खो , हरडल ड्रिल, होला हूप, शॉट पुट, लॉग जंप, बास्केटबॉल , कैरम , बैडमिंटन, स्केटिंग, सैक रेस व चैस आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने विद्यार्थियों के हौंसले को बढ़ाने के लिए मेडल ,ट्रॉफ़ी और सर्टिफिकेट आदि वितरित किए और उन्हें इसी तरह खेलों में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए कहा| अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी |