जिला परिषद के नव-निर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों ने विधिवत रूप से किया पदभार ग्रहण
हिसार/पवन सैनी
जिला परिषद के नव-निर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व मंत्री एवं पार्टी के हिसार प्रभारी मनीष ग्रोवर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र (वीर चक्र) ने नव-निर्वाचित चेयरमैन सोनू सिहाग व अन्य सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार, जिला परिषद सीईओ प्रीतपाल, पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, नरेश नैन, प्रवीण जैन, मंदीप मलिक, व संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व जिला पार्षद उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहाद्घपूर्ण माहौल में हुए जिला परिषद के चुनाव के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जिले की जनता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हिसार जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक शहरी व छह ग्रामीण आंचल की सीटें हैं। इसलिए जिला परिषद के चेयरमैन व पार्षदों की जिम्मेवारी काफी बड़ी है। उन्हें उम्मीद है कि चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सभी पार्षद मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ग्रामीण विकास की सोच को आगे बढ़ाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी तक सरपंचों द्वारा 1690 करोड़ के विकास कार्य सरकार को दिए गए हैं, जिन पर जल्द कार्य आरंभ होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सुरक्षित राज्य है, जहां विभिन्न प्रकार के व्यवसाय फल-फूल रहे हैं। विकास की गति तेज हुई है। नव-निर्वाचित चेयरमैन सोनू सिहाग ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर और व्यापक जनहित के आधार पर गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का दुरुस्त करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट