Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 10 फरवरी :

                        उपमंडल के गांव असीर में करतार सिंह सराभा कबड्डी क्लब व डेरा बाबा भानी दास  द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से पांचवा दो दिवसीय कबड्डी कप का आयोजन किया गया।

                        कबड्डी कप का उद्घाटन सुखी कनाडा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कालावाली के समाजसेवी काका असीर ने शिरकत की। काका असीर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा आजकल नशे की दलदल में फंसता जा रहा है । खेलों के माध्यम से नशे रूपी बीमारी से बचा जा सकता है । खेल ही हमारे जीवन का आवश्यकता हिस्सा है जो स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

                        उन्होंने कहा कि खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शरीर के साथ-साथ मानसिक मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने बेहतर माध्यम है। जिस तरह  दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल में महत्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते,लेकिन खेल से यह संभव है।

                        कबड्डी कप में ओपन में चट्ठा वाला पंजाब ,63 किलो में तलवंडी साबो व 45 किलो में फगवाड़ा की टीम विजेता रही। इस मौके पर मोहन सिंह,जसकरण सिंह,सुखबीर सिंह केनेडा,डॉक्टर गगु सिंह, नवी मान जसविंदर मान सोनू शोखल, टीटू सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे