Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली में नशामुक्ति को लेकर हरियाणा पुलिस एवं अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के बीच अभियान चलाया गया । मंच संचालन कर रहे एनसीसी ऑफिसर डॉ उमेश प्रताप वत्स ने नशामुक्ति अभियान के लिए आए एसएचओ लोकेश , अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेश व छायाकार अशोक कुमार का परिचय कराया । विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम ने अतिथियों का स्वागत किया ।

                         एसएचओ लोकेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है ।हमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ।18 वर्ष से कम आयु के तथा बिना लाइसेंस व हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिए । सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने अध्यापकगण व बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए ।तभी हम बड़े होकर अच्छे नागरिक कहलाएंगे ।

                        कार्यक्रम के बाद ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों जशन ,रोहित ,विक्रम ,विशाल ,पायल ,रिंकी ,मोनिका ,इशिका ने बताया कि एसएचओ साहब की बात का हम विद्यार्थियों पर बहुत असर पड़ेगा ।दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शमिया ,शिवानी ,ईशा ,प्राची ,अनीश ,देव ,रामकुमार ने बताया कि आज हमें नशे से होने वाले खतरनाक नुकसानों के बारें में भी जानकारी मिली है ।प्रधानाचार्य ने एक बार फिर सभी का धन्यवाद किया।

                        इस अवसर पर स्कूल मुखिया मोहम्मद सलीम ,डॉ उमेश प्रताप वत्स , नवनीत शर्मा ,संजय शर्मा ,सीमंत आहूजा ,पूनम कपिला ,अरुणदीप ,सुरिन्दर कौर ,पुनीत शर्मा , ऋचा तलवार , जगदीश ,अंग्रेज एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।