डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस खेप को पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन के इस्तेमाल से किया था एयरड्रॉप
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन के गांव मियांवाल के सीमावर्ती इलाके से एक-एक किलो के हेरोइन के तीन पैकेट के साथ एक 0.30 बोर की पिस्तौल, मैगज़ीन एवं पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस खेप को पाक स्थित तस्करों ने सीमा पार से एक ड्रोन का उपयोग करके एयरड्रॉप किया था।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को खेमकरण इलाके में भारत-पाक सीमा के पास ड्रोन की आवाज़ सुनने पर एक नागरिक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तरनतारन जि़ले की पुलिस टीमों ने तुरंत सूचना बीएसएफ के साथ साझा की और संयुक्त रूप से उस क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया, जो भारत-पाक सीमा से 1 किलोमीटर के दायरे में था।
उन्होंने कहा, ‘‘आसपास के खेतों की गहन जाँच करने पर पुलिस और बीएसएफ की टीमों ने मियांवाल के इलाके से एक 0.30 बोर की पिस्तौल, मैगज़ीन एवं पाँच जिंदा कारतूस के साथ 3 किलो हेरोइन की खेप सफलतापूर्वक बरामद की है।’’
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर में राम तीरथ रोड पर एक विशेष नाका लगाने के दौरान एक किशोर के कब्जे से 15 पैकेट हेरोइन जिनका वजऩ 15 किलोग्राम था, और 8.40 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया था। इस खेप को भी पाक स्थित तस्करों द्वारा ड्रोन का उपयोग करके एयरड्रॉप किया गया था और आरोपी पार्सल को अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से प्राप्त करने के बाद डिलीवरी करने जा रहा था।
अधिक जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तरनतारन गुरमीत चौहान ने कहा कि पाक तस्करों की पहचान का पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है, जिन्होंने ड्रोन के माध्यम से खेप भेजी थी, और उनके भारतीय सहयोगियों का भी पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है, जो इस खेप को प्राप्त करने वाले थे।
गौरतलब है कि तरनतारन के खेमकरण पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23, 27-ए और 29 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 10, 11 और 12 के तहत केस एफआईआर नंबर 8 दिनांक 10/2/2023 दर्ज किया गया है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप