Saturday, January 4

पुलिस नें दो हैरोइन तस्करो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 फरवरी :

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 09 फरवरी को पुलिस की टीम नें दो अलग-2 स्थानों से दो नशा तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब तथा अर्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

                                    जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.02.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब को अवैध नशीला पदार्थ 8.78 ग्राम हैरोईन कार सहित आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी र्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला को थाना सेक्टर 7 क्षेत्र से अवैध नशीला पदार्थ 4.18 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग -2 थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।