Sunday, December 22

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया ग्रामोद्योग महोत्सव का शुभारंभ
हिसार/पवन सैनी
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की ओर से पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में जोनल स्तर की पीएमईजीपी प्रदर्शनी-खादी ग्रामोद्योग महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना तथा डॉ. प्रतिमा गुप्ता भी उपस्थित थी। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार ने पीएमईजीपी उद्यमियों, खादी कारीगरों एवं मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि हिसार कपास उत्पाद का क्षेत्र है इसलिए यहां पर एक प्रोडक्शन यूनिट खोलने पर विचार किया जा रहा है।  इसके अलावा यहां पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का केंद्र या उप-केंद्र भी खोला जाएगा। उन्होंने युवाओं को खादी और ग्रामोद्योग कार्यक्रम और बेरोजगारी उन्मूलन योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खादी स्वदेशी का सबसे बड़ा प्रतीक और आत्मनिर्भरता का सशक्त साधन है। आज खादी के उत्पाद बाजार की प्रतिस्पर्धा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। खादी विकास के सपने को साकार करने और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। आज हर वर्ग की पसंद को ध्यान में रखते हुए खादी में नए-नए डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं ताकि हमारे ग्रामीण दूरदराज के इलाकों में खादी के काम ग्रामोद्योग गतिविधियों में अधिक से अधिक कारीगर आय के स्रोत पैदा कर सकें।
केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा देश भर में पीएमईजीपी योजना के माध्यम से लगभग 8.40 लाख यूनिट स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से लगभग 68.75 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। हरियाणा प्रदेश में पीएमईजीपी के अन्तर्गत लगभग 9 हजार यूनिट्स स्थापित हुई हैं, जिनके माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में हरियाणा राज्य में पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 84.82 करोड़ रुपये मार्जिन मनी सब्सिडी स्वीकृत की गई, जिससे लगभग 17 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिरसा जिले में मधुमक्खी पालन के अन्तर्गत 10 प्रशिक्षित लाभार्थियों को 100 मधुमक्खी बॉक्स एवं 10 महिलाओं को डोना-पत्तल बनाने की मशीनें एवं प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। केवीआईसी ने इस प्रदर्शनी में चरखा कताई एवं पोटरी उत्पाद निर्माण का जीवंत प्रदर्शन भी किया, जोकि प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण है। यह क्षेत्रीय स्तर की प्रदर्शनी खादी प्रेमियों, नए खादी ग्राहकों और आगंतुकों के लिए 18 फरवरी 2023 खुली रहेगी। इस अवसर केवीआईसी जोनल के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य निदेशक अंबाला सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।