हिसार/पवन सैनी
राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने शिविर में भाग लेने वाले यूथ व कांउसलर को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि आज के युग में नशा व अन्य कुरीतियों से हो रही स्वास्थ्य एवं आर्थिक हानि से बचने के लिए ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी, डीपीई सुनीता व रेडक्रॉस स्टॉफ उपस्थित रहा।
Trending
- राशिफल, 08 मई 2025
- पंचांग, 08 मई 2025
- श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना पर निकाली गयी शोभा यात्रा
- किसान मजदूर पंचायत 10 को जनसंपर्क अभियान जोरो पर
- ऑपरेशन सिन्दूर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के मुँह पर करारा तमाचा : अजय मित्तल
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भोजन और आश्रय कि व्यवस्था की
- सिमरन कौर धादली का नया गाना ‘गंडासी’ रिलीज
- डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने आर्थिक तौर पर वंचित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड किए वितरित