Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी
राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने शिविर में भाग लेने वाले यूथ व कांउसलर को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि आज के युग में नशा व अन्य कुरीतियों से हो रही स्वास्थ्य एवं आर्थिक हानि से बचने के लिए ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी, डीपीई  सुनीता व रेडक्रॉस  स्टॉफ उपस्थित रहा।