अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में ‘संस्कृति’ ने मारी बाजी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                        अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में इंटर स्कूल अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ऋषि विशुभ रहे।

                        अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पल्लवी, डॉ. रवीन्द्र दलाल, ऊषा ठकराल रहे। इस प्रतियोगिता में शहर के 25 स्कूलों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने समसामयिक विषयों पर आधारित वक्तव्य प्रकट करते हुए अपने भाषण कौशल एवं विषय पर पकड़ का परिचय दिया।

                        इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की संस्कृति ने प्रथम स्थान, श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल की गौरी ने द्वितीय एवं विश्वास  स्कूल की शिवांगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में स्मॉल वंडर स्कूल के स्पर्श ने प्रथम स्थान, श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल की साक्षी ने द्वितीय स्थान एवं होली एंजल स्कूल के अतुल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

                        ओवरऑल ट्रॉफी श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल को प्रदान की गई। ऋषि विशुभ  ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्था के लिए आवश्यक है कि ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए दिल एवं दिमाग को स्वस्थ रखें।