डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :
विजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर रामनिवास सैनी, एडवोकेट जगदीश सैनी एवं वेदप्रकाश सैनी के पिता चंदूलाल सैनी का निधन हो गया। वे लगभग 100 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार बस स्टैंड स्थित श्मशानगृह में किया गया।
चंदूलाल सैनी के निधन पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली, अमित सैनी, मुकेश शर्मा, ऑल इंडिया कॉलेज एसोसिएशन के प्रधान एसवी आर्य, अशोक चौधरी, सुभाष, विजन कॉलेज के स्टाफ सदस्य, अर्बन कोऑप्रेटिव बैंक के सदस्यों सहित अनेक राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने शोक प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि चंदूलाल सैनी हमेशा ही समाज के कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लेेते थे। उनकी शोक सभा 20 फरवरी को ब्राह्मण धर्मशाला में होगी।