लोगों को जहाज से पहले सडक़ चाहिए : रमेश चुघ


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                         इनेलो के जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा कि आम जनता को हवाई जहाज से पहले सडक़ चाहिए है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए वैकल्पिक रास्ता बनाए बिना एयरपोर्ट से होकर जाने वाला हिसार-बरवाला रोड बंद कर दिया है। इससे सरकार की नीयत साफ हो जाती हे।

                        उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में रोड बंद किए जाने को लेकर भारी रोष है।  उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के इस गलत निर्णय के खिलाफ अनेक गांवों के लोगों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है।

                        उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के रोड बंद करने के निर्णय से अनेक गांवों का हिसार से सीधा संपर्क खत्म हो जाएगा और इन गांवों के लोगों को हिसार आने के लिए दूसरे गांवों से घुुम कर आना पड़ेगा। जिसके कारण उनके लिए हिसार की दूरी काफी अधिक बढ़ जाएगी।

                        उन्होंने सरकार व प्रशासन को रोड बंद करने के फैसले को वापस लेने और वैकल्पिक रास्ता बनाने के बाद ही इस रोड को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनेलो ग्रामीणों के साथ खड़ी है।