Friday, January 3

योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : डॉ. गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने  पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया है कि वे सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार की सोच है कि वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ बिना बाधा के पहुंचे। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम में बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

                        इस अवसर पर जिला पन्ना प्रमुख संयोजक प्रोफेसर मंदीप मालिक, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सैनी, कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाणा, लोकेश असीजा, बाबूलाल अग्रवाल, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व सतीश सुरलिया,  गगन शर्मा, दीपक अग्रवाल, राज कुमार इंदौरा, सुशील बुडाकिया, राज कुमार सलूजा, ओमप्रकाश दुग्गल, सुशील बधवा, सुरेश गोयल, सुशील सैनी, सजन शर्मा, राजेश सिंगल आदि उपस्थित रहे।  

                        डॉ. कमल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए इस विषय में विशेष टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। ऐसे में नागरिकों के प्रति जवाबदेही भी बढ जाती है इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठïा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना होगा। निकाय मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति एक नया प्रयोग है, जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।