Friday, January 3


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                         सेक्टर 14 स्थित स्माइलिंग टूथ डेंटल केयर में नि:शुल्क दांत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आज सुबह महापौर गौतम सरदाना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

                        इस अवसर पर पार्षद अनिल जैन (टीनू), कविता केडिया, अमित ग्रोवर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र गुप्ता के अलावा रामकुमार सिंगला, सुरेश कुमार सिंगला, नरेश कुमार बंसल, विजय अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा, साधुराम बंसल एवं अमित जैन के अलावा छोटूराम बंसल, इंद्र बंसल, मदनलाल बंसल व बंसल परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

                        दंत चिकित्सक डॉ. राहुल बंसल ने दोपहर तक 50 रोगियों को निरीक्षण कर उन्हें उचित सलाह के साथ दवाईयां भी दीं। कैम्प 14 फरवरी तक चलेगा। कैम्प में दांतों की जांच, दवाई, एक्सरे, दांत भराई एवं दांत निकालने की सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क होगी।