डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :
आर्य समाज, सेक्टर 7-बी ने चण्डीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त महापौर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि अनूप गुप्ता ने डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 से ग्रेजुएशन की हुई है।आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा और प्रेस सचिव डॉ. विनोद शर्मा की उपस्थिति में बुके और शॉल देकर स्वागत करते हुए कहा कि अनूप गुप्ता युवा महापौर हैं।
समाजसेवी परिवार से होने के कारण इनमें राष्ट्र सेवा का जज्बा है। उनकी योग्यता और कार्य को देखते हुए महापौर बनाया जाना चण्डीगढ़ वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है।