क्षेत्र के विकास के लिए जन-प्रतिनिधि सरकार के साथ मिलकर करवाएं ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य : श्रम मंत्री अनूप धानक

पंचायत समिति बरवाला की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों सेे की मुलाकात

राजेश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हरियाणा – 09 फरवरी :

                         श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जन-प्रतिनिधि सरकार के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। अपने आवास पर पहुंची पंचायत समिति बरवाला की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों सेे मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। श्रम मंत्री अनूप धानक ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों को मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दी। चेयरपर्सन सुदेश घणघस व पंचायत समिति सदस्यों ने सौहाद्घपूर्ण माहौल में हुए चुनाव के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एवं श्रम मंत्री अनूप धानक का आभार जताया।

                         श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी गांवों में ज्यादा से ज्यादा विकास हो। इसी विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए सभी समिति सदस्य सरकार के साथ मिलकर सभी गांवों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट बनवाकर लाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सकें।

उन्होंने कहा कि गांवों में करोड़ों रुपए की विकास राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

                         इस अवसर पर जेजेपी के उकलाना हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, दलवीर धीरणवास, अमर सिंह बूरा, समिति सदस्य नरेश बयानाखेड़ा, कुलदीप, रामकुमार, वाइस चेयरमैन विकास सोनी, राजबीर, सुनील पूनिया, पुरुषोत्तम, रोशन घणघस, राजेश घणघस, सतीश पूनिया, केसी, जिला पार्षद कमल कायत, रामफल बधावड़, देवा राम, बबलु गोदारा, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, जैकी सिवानी, नेकीराम, मंदीप कुंडू आदि उपस्थित रहे।