दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना 36वें दिन भी जारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                        केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 36वें दिन इंद्र सिंह मलिक व आम आदमी पार्टी नेता दलबीर किरमारा की संयुक्त अध्यक्षता में जारी रहा। 

                        उन्होंने घोषणा की है कि इस मामले को आम आदमी पार्टी भी राज्यभ्सभा में उठाएगी। धरने को संबोधित करते हुए दलबीर किरतारा व इंद्र सिंह मलिक ने कहा कि इस मामले को आम आदमी पार्टी भी राज्यसभा में उठाएगी। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा के लोग क्या सरकार को टैक्स नहीं देते जो उनसे व हरियाणवीं कलाकारों से हरियाणवी संस्कृति छीनी जा रही है।

                         इस अवसर पर नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ जय सिंह, राम सिंह, राजेंद्र दुहन, कमलेश भारतीय, अंकित, सुरजा राम झाझडिय़ा, रामनारायण, अशोक ढांढा, रामेश्वर मलिक, कुलबीर दुहन, धन्नू राम, जोगिंदर, आजाद, संजीव भोजराज, सावित्री देवी, मुकेश, रितु कौशिक, मंजू सिंधु, शक्ति, ललिता आदि मौजूद थे।