Sunday, January 5

विनोद कुमार/पुनीत महाजन, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :

                        आज वार्ड न 23 की पार्षद प्रेमलता द्वारा सेक्टर 43 के पार्क में 10 नई लाईटों का उद्घाटन किया गया , बता दें इस पार्क मैं पहली बार लाईट लगाई गई है ,आस पास के निवासियों को शाम को घूमने के समय दिक़्क़त आती थी जिसकी कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रेम लता से शिकायत की गई थी,और वहाँ शाम को बच्चे ख़ेल भी नहीं पाते थे।

                         उद्घाटन के समय जेई मनप्रीत , सेक्टर 43 के निवासी – दत्ता , नीतू , सुदेश , कविता , आशा , सुरिंदर , रुक्मणी व अन्य लोग उपस्थित रहे ,लाईटे लगाए जाने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद का आभार वयक्त किया गया ।