डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 09 फरवरी :
भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख व बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ संजय शर्मा ने कहा कि देश मे आतकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले व सनातन धर्म को मजबूत बनाने की मुहिम छेडे हिन्दू नेता व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की नकाबपोशों द्वारा हत्या की दिन दिहाड़े साजिश रचना व उनके दफ्तर के शीशे तोड़ना, तमाम कम्यूटर, लेपटॉप, टीवी, एलसीडी बुरी तरह तोड़ने का मामला एक गंभीर विषय है। डॉ संजय शर्मा ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित प्रदेश के डीजीपी व एसपी अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि नकाबपोश हमलवारों व रेकी करने व साजिश रचने वालो को जल्द गिरफ्तार किया जाए |
उन्होंने कहा कि हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती है, उस धरती पर वीरेश शांडिल्य अपने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से खलिस्तानी मुहिम के खिलाफ व राष्ट्रविरोधी ताकतों कें खिलफ बोलते हैं और जिस दिन शांडिल्य के दफ्तर पर जानलेवा हमला हुआ, उस दिन भी वो पंजाब के राज्यपाल को मोहली में लगे इंसाफ मोर्चा को हटाने की मांग कर रहे थे जो कल देश के लोगो ने देख लिया कि कट्टर पंथियों ने चंडीगढ़ पुलिस पर कैसे हमला किया।
डॉ संजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी पार्टी वीरेश शांडिल्य व उनकी राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ मुहिम में साथ हैं और उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस हत्यारो को गिरफ्तार कर के शांडिल्य व उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाए ताकि शांडिल्य आतंकी ताकतों का शिकार न हो सके। उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी प्रधान ओम प्रकाश धनखड़ भी शांडिल्य के उस आफिस में आएंगे जहाँ हमला हुआ।