नारनौंद में रेलगाड़ी चलाने का सपना साकार होने का समय आ रहा नजदीक : कैप्टन अभिमन्यु
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 08 फरवरी :
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण ही देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है, दुनिया के बड़े—बड़े देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन विश्व बैंक, आईएमएफ व दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में एक चमकते हुए सूर्य व आशा की किरण के समान हैं।
कैप्टन अभिमन्यु आज नारनौंद हलके के गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान नारनौंद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृतकाल का पहला ऐसा बजट पेश किया है, जो हर वर्ग को भाया है। बजट में गरीब, किसान, मजदूूर, छोटे उद्यमी व हर आम करदाता को लाभ देने वाला बजट है जो मील का पत्थर साबित होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राखी गढ़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने, नारनौंद में रेलवे लाईन शुरू करवाने व हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूर्ण होने का सपना भी अवश्य पूरा होगा और इसका समय आ रहा है।
पत्रकारों द्वारा खेड़ी चौपटा के किसानों द्वारा मुआवजे की मांग पर दिए जा रहे धरने बारे पूछे जाने पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हो सकता है, इस मामले में अधिकारी स्तर पर कोई कमी रही हो। जब वे खुद मंत्री थे तो उस समय किसानों को मुआवजा देने में किसी तरह की देरी नहीं की गई लेकिन अब देरी क्यों हो रही है, सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए । प्राकृतिक आपदा आने पर विशेष गिरदावरी व मुआवजा देने की एक नीति बनी हुई है, उसी अनुसार तुरंत राहत किसानों को दी जानी चाहिए। अधिकारियों को किसानों के प्रति हमदर्दीपूर्ण रवैये के साथ एक सवाल के जवाब में उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने अनुभव के चलते विकासोन्मुखी व प्रदेश जनता को राहत देने वाला बजट पेश करेंगे।