सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 फरवरी :
आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री व अडानी का पुतला फूंका गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मांग रखी कि संसद में जेपीसी का गठन किया जाए संसद के लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों में इस पर बहस करवाई जाए जिससे यह पता चल सके कि आज देश की अर्थव्यवस्था किस स्थिति में है। देश में एलआईसी व एसबीआई बैंक का कितना पैसा डूबा हुआ है यह पैसा देश की आम जनता का पैसा है जिससे पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। संसद के दोनों सदनों में बहस होने के बाद देश की जनता को यह पता चल सकेगा कि देश की आर्थिक स्थिति क्या है।
आम आदमी के पार्टी के वरिष्ठ नेता आदर्श पाल सिंह ने बताया कि मोदी व बड़े उद्योगपतियों की मिलीभगत से इस देश को लूटा जा रहा है। युवा नेता आम आदमी पार्टी रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया कि आज उन्हें 4 दिन हो गए हैं,एलआईसी की पॉलिसी को सरेंडर किए हुए लेकिन अभी तक उसका पैसा मेरे अकाउंट में नहीं आया तो इससे जाहिर होता है कि किस तरह से गरीब जनता को पूंजीपतियों द्वारा लूटने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर योगेंद्र चौहान,लक्ष्मण विनायक,रघुवीर सिंह छीदा,ललित त्यागी,शालू मल्होत्रा,अनुराधा,गगनदीप सिंह,राहुल भान,सुशील जैन,कुलविंदर राणा,जसपाल सिंह,लखविंदर सिंह लक्खा,प्रदीप काका पूर्व एमसी,कर्मवीर बुट्टर,राय सिंह,प्रीतम सिंह,इंद्रजीत सिंह,सतप्रकाश,जगमाल सिंह,रूपेश पलाका,शिव कुमार शास्त्री,पूजा नागरा,भीर सिंह, मांगेराम एडवोकेट,ईश्वर नंबरदार आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।