Saturday, December 21

                        पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कइयों को यह बात समझने में देर लग जाएगी लेकिन भारत सप्लाई चेन के मामले में आगे बढ़ गया है। भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे। 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ और परिश्रम उपलब्धि उन्हें नजर नहीं आ रही। पिछले नौ वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप आए हैं। आज स्टार्टअप के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बहुत बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश की टियर-3 शहरों तक पहुंच चुका है। इतने कम समय में और कोरोना के विकट कालखंड में 108 यूनिकॉर्न बने। एक यूनिकॉर्न यानी छह-सात हजार करोड़ से ज्यादा का मूल्य। आज भारत दुनिया में मोबाइल बनाने में दूसरा बड़ा देश बन गया है। घरेलू विमान यात्रियों के मामले में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

काका हाथरसी की पंक्तियां, दुष्यंत के शेर, जंगल की कहानी…

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/दिल्ली – 08 फरवरी :

                   पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा शौक है। कोरोना काल में ऐसा ही कहा गया था। उन्होंन कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी। कल फिर सदन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बात हुई। बीते सालों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है और वो स्डटी है। स्टडी है ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी’ ये स्टडी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं बड़े-बड़े विश्वविद्यालय में स्टडी होनी ही होनी है। मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी स्टडी होनी है। कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। 

                        प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अपने साथ बरकरार जनसमर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा. जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे। तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है।’

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

                        पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक नेता के भाषण पर पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। कुछ लोग तो कह रहे थे कि ये हुई न बात. कुछ लोगों को नींद भी नहीं आई तो कुछ अभी तक सो रहे होंगे. ये कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं… वो अब चल चुके हैं… वो अब आ रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आकड़ें और तर्क दिए… अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है। यहां सबने अपनी रूची प्रवृत्ति के अनुसार यहा विचार रखे. सुनने पर पता चलता है किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है

                        पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में पाकिस्तान का नाम लिए उसके हालात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब दुनिया में युद्ध से संकट है।  अड़ोस पड़ोस में भी अर्थव्यवस्था का संकट है। ऐसे में भारत 5वें स्थान पर है। ऐसे में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा।  G20 की अध्यक्षता मिली, सभी भारतीयो को गर्व होगा. लेकिन मुझे अब लगता है कि 140 करोड़ लोगों में से ऐसे कौन लोग होंगे, जिन्हें इसका भी गर्व की जगह दुख है।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई और यही नहीं 150 देशो को जहां जरूरत थी, वहां पहुचाई जब विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा था। देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा हैं, पहले सर्टिफिकेट नहीं ले पाते थे आज मोबाइल पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं। भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा हैं। निराशा में डूबे हुए लोग इस देश की प्रगति से उभर नहीं पा रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘ये निराशा भी ऐसे नहीं आई है, इसके पीछे कारण है एक तो जनता का हुक्म, बार-बार हुक्म लेकिन साथ-साथ इस निराशा के पीछे जो अंर्तमन में पड़ी हुई चीज है। जो चैन से सोने नहीं देती है, क्या है? पिछले 10 साल में 2014 के पहले 2004- 14 में भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी। 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही, इसलिए कुछ अगर अच्छा होता तो निराशा और उभरकर आती है।’

                        पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ उन्होंने कहा कि ‘2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ. 2030 का दशक भारत का है. इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था. देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा ।’

                        पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है। आलोचना होनी चाहिए, लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए। चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली। इन्हें ईडी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है। जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ईडी ने कर दिया।’

                        पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने कई बार सुना है। यहां कुछ लोगों को हारवर्ड का बड़ा क्रेज है। कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था कि भारत की बर्बादी पर हारवर्ड में केस स्टडी होगी। और फिर कल सदन में हारवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई। उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है… और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है।’

                        पीएम मोदी ने विपक्षी द्वारा लगाए गए आरापों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा। जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे. तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है। कुछ लोग परिवार तबाह करने पर लगे हैं। समाज के वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं।’

                        पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं। उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था। लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे। तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा। हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे। फैसला लाल चौक पर होगा।’